• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 16 जुलाई 2009 (12:08 IST)

बिजली की माँग घटी, आपूर्ति बढ़ी

बिजली की माँग घटी, आपूर्ति बढ़ी -
प्रदेश में कम बारिश के कारण बिजली उत्पादन में अपेक्षाकृत सुधार नहीं आ सका है, लेकिन माँग में डेढ़ हजार मेगावॉट तक की कमी आई है। इससे कटौती में एक से पाँच घंटे तक की राहत मिली है। यदि लगातार झमाझम बारिश होती है तो जल विद्युत उत्पादन भी सुधर सकता है।

जून में जहाँ बिजली की औसत माँग 5800 से 6000 मेगावॉट थी, वहीं जुलाई में माँग 4300 मेगावॉट तक सिमट गई है।

बीती 14 जुलाई को बिजली की माँग 4635 मेगावॉट दर्ज की गई। अधिकारियों के मुताबिक बारिश होने की स्थिति में जुलाई अंत तक इसमें पाँच सौ मेगावॉट तक और कमी आ सकती है। बारिश के कारण बिजली कटौती से भी प्रदेशवासियों को कुछ राहत मिली है।-नईदुनिया