शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: रायपुर (भाषा) , बुधवार, 6 मई 2009 (15:20 IST)

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का कहर, 10 मृत

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का कहर, 10 मृत -
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक ट्रेक्टर को उड़ा दिया, जिससे उसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवानों और चार विशेष पुलिस अधिकारियों समेत दस लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में तीन अन्य एसपीओ घायल हो गए। मरने वालों में चार नागरिक भी शामिल हैं।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एएन उपाध्याय ने बताया कि जिले के इंजरम पुलिस चौकी के अंतर्गत सिरगुड़ा गाँव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक ट्रेक्टर को उड़ा दिया। विस्फोट के कारण ट्रेक्टर में सवार सीआरपीएफ के दो जवान और चार एसपीओ समेत दस लोगों की मृत्यु हो गई तथा तीन अन्य एसपीओ घायल हो गए।

उपाध्याय ने बताया कि इंजरम चौकी से आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जिला बल और विशेष पुलिस अधिकारियों का संयुक्त दल गश्त के लिए भेज्जी गाँव रवाना हुआ था। वापसी में पुलिस दल ने टैक्टर को रोका और उसमे सवार हो गए। ट्रेक्टर में कुछ नागरिक भी बैठे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेक्टर जब इंजरम चौकी से चार किलोमीटर पहले सिरगुड़ा गाँव के पास पहुँचा, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

उन्होंने बताया कि विस्फोट से ट्रेक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा इसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवानों चार विशेष पुलिस अधिकारियों और चार नागरिकों की मृत्यु हो गई तथा तीन विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब अतिरिक्त पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया और घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाला गया। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि घायलों को इंजरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।