शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: जबलपुर , शुक्रवार, 8 मई 2009 (10:56 IST)

कान्हा उद्यान में होगा छात्रों का भ्रमण

कान्हा उद्यान में होगा छात्रों का भ्रमण -
वन्यप्राणी पर्यटन के महत्व को समझाने तथा ग्रामीणों को वन्यप्राणी प्रबंधन से जोड़ने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में स्कूलों के छात्रों को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराया जाएगा।

राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी डॉ. एचएस पाबला ने बताया कि स्थानीय पर्यटन व्यवसायों तथा एक अशासकीय संस्था टूर ऑपरेटर फॉर टाइगर के साथ मिलकर आसपास के स्कूलों के छात्रों को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करवाने का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत अगले एक वर्ष में पार्क से लगे हुए 12 स्कूलों के कक्षा छठी से आठवीं तक के करीब 1350 छात्रों को पार्क का भ्रमण करवाया जाएगा।

पाबला ने बताया कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में स्थानीय छात्रों के लिए जहाँ निःशुल्क प्रवेश की सुविधा दी गई है वहीं इनके लिए वाहन, भोजन आदि की व्यवस्था स्थानीय होटलों द्वारा की जाएगी। इस पहल में पार्क गाइडों द्वारा छात्रों को वन्यप्राणी के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने में सहयोग दिया जाएगा।