शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (10:08 IST)

इंदौर में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया

इंदौर में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया -
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में विश्वकप क्रिकेट मुकाबले में भारत ओर इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय मैच पर एक करोड़ से अधिक का सट्टा खिलाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की अपराध शाखा ने एक सूचना के आधार पर मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर में एक मकान पर दबिश दे कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।

इनके पास से भारत और इंग्लैंड के बीचखेले जा रहे मैच की सट्टे की एक करोड़ रुपए की पर्चिया, मोबाइल फोन, एलसीडी और सट्टे की अन्य सामग्री तथा 5 हजार नकद जप्त की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार काटजू कॉलोनी निवासी आशीष और कमल माहेश्वरी इस मकान को चार माह पूर्व से ही किराए पर लेकर सट्टे की गतिविधिया संचालित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी से प्रारंभ हुए विश्वकप क्रिकेट के बाद से इंदौर शहर में इस तरह करोड़ों का सट्टा पकड़े जाने की यह तीसरी घटना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। (भाषा)