• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर (वार्ता) , शुक्रवार, 5 दिसंबर 2008 (16:56 IST)

अंतरराष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन रायपुर में

अंतरराष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन
अंतरराष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन यहाँ 12 दिसम्बर से शुरू होगा, जिसमें करीब पाँच हजार किन्नर शामिल होंगे।

राजधानी रायपुर में दूसरी बार आयोजित करीब एक महीने तक चलने वाले इस सम्मेलन में श्रीलंका, भूटान, इंडोनेशिया, मलेशिया, मारीशस, म्याँमार, दुबई आदि देशों सहित भारत के विभिन्न राज्यों के किन्नर भाग लेंगे।

छत्तीसगढ़ किन्नर समाज की जनसंपर्क प्रभारी हाजी ज्योति किन्नर ने बताया कि 12 दिसम्बर से आयोजित सम्मेलन का समापन आगामी वर्ष तीन जनवरी को होगा।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के आयोजन के लिए रायपुर नगर निगम ने गंज स्कूल का मैदान निशुल्क उपलब्ध कराया है।

उन्होंने बताया कि लगभग पन्द्रह वर्ष पहले भी यहाँ किन्नरों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था ।