शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा

आसाराम बापू के इंदौर आश्रम को नोटिस

आसाराम बापू के इंदौर आश्रम को नोटिस -
छात्रों की मौत की घटनाओं के कारण विवादों से घिरे आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के इंदौर आश्रम को जिला प्रशासन ने जमीन आवंटन की शर्तों के कथित उल्लंघन पर नोटिस जारी करके जवाब तलब किया।

जिलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि आसाराम बापू के आश्रम को वर्ष 1998 में इंदौर से सटे लिम्बोदी और बिलावली गाँवों में करीब सात हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई थी। लीज की शर्तों में साफ था कि आवंटित भूमि पर पक्का निर्माण नहीं किया जा सकेगा।

लीज का उल्लंघन करते हुए आवंटित भूमि पर न सिर्फ पक्का निर्माण किया गया, बल्कि वहाँ विभिन्न गतिविधियाँ भी शुरू कर दी गई।

उन्होंने कहा कि मामले के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जाँच की जा रही है। आश्रम को नोटिस जारी करके इस सिलसिले में सात दिन के अंदर जवाब माँगा गया है। संतोषजनक जवाब न दिए जाने की स्थिति में जमीन की लीज रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।