शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
  6. मिलिंद देवड़ा को मिल रही है काँटे की टक्कर
Written By भाषा

मिलिंद देवड़ा को मिल रही है काँटे की टक्कर

परिसीमन के बाद दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट
परिसीमन के बाद दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट का परिदृश्य बदलने से यहाँ से निवर्तमान कांग्रेस सांसद मिलिंद देवड़ा के लिए इस बार संसद की राह आसान नहीं है तथा उन्हें अन्य उम्मीदवारों से कड़ी चुनौती मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि धनकुबेरों तथा प्रसिद्ध हस्तियों की रिहाइश वाली इस सीट पर मिलिंद 27 वर्ष की उम्र में 2004 का लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुँचने वाले सबसे कम उम्र के सांसद थे।

वर्तमान लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बहुकोणीय मुकाबले की संभावना दिख रही है। यहाँ से मिलिंद के अलावा शिवसेना के मोहन रावले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बाला नंदगाँवकर, एबीएन एमरो बैंक की भारत प्रमुख मीरा सान्याल तथा बसपा के मोहम्मद अली अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 30 अप्रैल को मतदान होना है।

इनके अलावा निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहा समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की मौजूदगी तथा क्षेत्र के बदले भौगोलिक स्वरूप के कारण मिलिंद तथा शिवसेना उम्मीदवार के बीच मुख्य मुकाबला होगा।

मतदान की तारीख को नजदीक आते देख सभी उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए जनसभाएँ, पदयात्रा तथा घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई यहाँ का व्यावसायिक हब है तथा काफी लंबे समय से यह आतंकियों के निशाने पर रहा है। इसी क्षेत्र में बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) तथा एयर इंडिया की इमारत है।