मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: मोगा (भाषा) , बुधवार, 13 मई 2009 (14:57 IST)

एसएडी कार्यकर्ताओं का पत्रकारों पर हमला

एसएडी कार्यकर्ताओं का पत्रकारों पर हमला -
निजी टेलीविजन चैनलों के दो पत्रकार उस समय घायल हो गए, जब उन पर पंजाब के मोगा नगर के बाहरी क्षेत्र स्थित दुनके गाँव में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि एसएडी कार्यकर्ता विभिन्न वाहनों में कथित तौर पर हथियार लेकर जा रहे थे और पत्रकार इसकी फुटेज ले रहे थे।

वहाँ मौजूद पत्रकारों ने दावा किया कि हथियारों के साथ फुटेज लिए जाने से गुस्साए पूर्व मंत्री तोतासिंह के बेटे माखनसिंह के साथ कथित रूप से जुड़े एसएडी कार्यकर्ताओं ने हवा में गोली चलाई और एक पत्रकार पर कथित तौर पर कोई रसायन भी फेंक दिया।

सूत्रों ने बताया कि निजी टेलीविजन चैनल के दीपकसिंह के पैर और सीने पर घाव हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बाथ ने हालाँकि हवा में गोली चलाए जाने और रसायन फेंके जाने की घटना से इनकार किया।

इस बीच पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पत्रकारों के कैमरे लूटने और कैसेट्स तोड़ देने का मामला दर्ज कर लिया है।