शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

पप्पू यादव गिरफ्तार, बाद में रिहा

पप्पू यादव
राजद से निष्कासित मधेपुरा से निवर्तमान बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अपनी माँ के पक्ष में चुनाव प्रचार के क्रम में रोड शो के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुर्णिया की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक एनएच खान ने बताया कि यादव पुर्णिया जिला प्रशासन से अनुमति लिए बिना कसबा बाजार इलाके में सैकड़ों गाड़ी के काफिले का नेतृत्व कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव की माँ शांति प्रिया कांग्रेस के समर्थन से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पुर्णिया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।

खान ने बताया कि यादव को भादवि 171, एफ 188 और भारतीय दंड विधान प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत गिरफ्तार किया गया। यादव को बाद में अनुमंडल अधिकारी अश्विनी दत्ताराय ने दो हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा किया।