Last Modified: पटना (भाषा) ,
सोमवार, 11 मई 2009 (22:59 IST)
देश को गुमराह कर रहे हैं मनमोहन-नीतीश
कोसी बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए राज्य को दी गई मदद की वापसी की केंद्र की कथित माँग पर मनमोहनसिंह की आलोचना करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहे हैं।
कुमार ने अपने कार्यालय पर कहा- हाँ, निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहे हैं। कोसी क्षेत्र में मतदान पूरा होने के महज 20 मिनट बाद बिहार के मुख्य सचिव आरजेएम पिल्लई को 30 अप्रैल को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक देव कुमार का इस संबंध में एक पत्र मिला था।
कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान आश्चर्यजनक है। यदि यह अन्याय नहीं है तो क्या है। प्रधानमंत्री को संलग्न दस्तावेज को देखना चाहिए था और पूरे मुद्दे पर समुचित विचार करना चाहिए था। इसकी बजाय उन्होंने समुचित तरीके से राहत मदद खर्च करने में इसकी कथित नाकामी पर बिहार सरकार पर हमला करने का विकल्प चुना।
यह पूछे जाने पर कि केंद्र की कार्रवाई से क्या संवैधानिक तौर-तरीकों का उल्लंघन होता है, कुमार ने कहा कि इसके बारे में कोई संदेह नहीं हो सकता। निश्चित तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है। केंद्र हमसे पैसा वापस करने को कह रहा है। यह हमारे जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा है। लौटाने के लिए पैसा कहा हैं। यह सब पीड़ित मानवता को भोजन उपलब्ध कराने में चला गया।