Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
बुधवार, 13 मई 2009 (15:40 IST)
'तीसरे मोर्चे को मिलेगी महत्वपूर्ण संख्या'
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एबी वर्धन ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में तीसरा मोर्चा सीटों के मामले में महत्वपूर्ण संख्या अर्जित करेगा और वह सरकार गठन के लिए कांग्रेस को समर्थन देने नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि 16 मई को परिणामों से पता चल जाएगा कि तीसरा मोर्चा अधिक संख्या हासिल करेगा और राष्ट्रपति से कहेगा कि हमें भी एक अवसर दिया जाना चाहिए।
माकपा महासचिव प्रकाश करात के साथ बैठक के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि तीसरा मोर्चा पूरी तरह एकजुट है और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का कोई असर नहीं पड़ेगा यहाँ तक कि आंध्र प्रदेश में भी।
बैठक में फॉरवर्ड ब्लाक के महासचिव देवव्रत विश्वास भी शामिल हुए जो चुनाव बाद के परिदृश्य पर चर्चा करने तथा वाम दलों और तीसरे मोर्चे के सहयोगियों के साथ बैठकों का कार्यक्रम तय करने को लेकर बुलाई गई।
जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बीच कल शाम हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर वर्धन ने कहा कि कर्नाटक के नेता कल खुद यह कह चुके हैं कि वह तीसरे मोर्चे के साथ हैं।
वर्धन ने कहा कि कुमारस्वामी स्पष्ट कर चुके हैं कि वह कर्नाटक से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सोनिया गाँधी से मुलाकात करने गए थे। उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व वाला जनता दल (एस)100 प्रतिशत तीसरे मोर्चे के साथ है।
अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा इसमें गलत क्या है वह अपने सहयोगियों से चर्चा करेंगी जो भाकपा और माकपा हैं। हमसे चर्चा किए बिना वह किसी विकल्प पर विचार नहीं करेंगी।
जयललिता ने कहा था कि वह चुनाव परिणामों के बाद कोई फैसला लेंगी। टीआरएस प्रमुख के.चद्रशेखर राव के राजग की लुधियाना रैली में शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा उनके अलग हो जाने का परिणामों पर न तो आंध्र प्रदेश में और न ही राष्ट्रीय स्तर पर कोई असर पड़ेगा।
चुनाव परिणामों के बाद वाम दल 17 मई को बैठक करेंगे। माकपा पोलित ब्यूरो की 18 मई और भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19 मई को होगी। फारवर्ड ब्लाक और आरएसपी की भी इन्हीं दिनों में बैठक होगी।