Last Modified: लखनऊ से अरविंद शुक्ला ,
मंगलवार, 12 मई 2009 (22:15 IST)
एनडीए, यूपीए से कोई बात नहीं-बसपा
बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी अध्यक्ष मायावती द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मिलने के लिए अपने भाई आनंद से सोनिया के राजनीतिक सचिव के माध्यम से संदेशा भिजवाने संबंधी खबरों को खारिज किया है।
पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक इस प्रकार का दुष्प्रचार विपक्षी पार्टियों की साजिश के तहत किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि बीएसपी एनडीए या यूपीए से बातचीत होने की खबरें पूरी तरह निराधार है।