मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , गुरुवार, 22 मई 2008 (20:36 IST)

हेयर के हिमायती बने मुश्ताक

एलीट पैनल में वापसी का स्वागत

मुश्ताक मोहम्मद डेरल हेयर एलीट पेनल आईसीसी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मुश्ताक मोहम्मद ने विवादास्पद अंपायर डेरल हेयर का समर्थन किया है। हेयर को निष्पक्ष अंपायर करार देते हुए उन्होंने आईसीसी के एलीट पेनल में उनकी वापसी को स्वागतयोग्य बताया।

मुश्ताक ने करियर दाँव पर लगाकर अपने फैसले पर अडिग रहने के लिए हेयर के प्रति सम्मान जताय। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी टीम के मैचों में ऑस्ट्रेलियाई अंपायर के मौजूद न रहने की विशेष सुविधा की उम्मीद नहीं करना चाहिए।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट विवाद के बाद हेयर शुक्रवार को पहली बार किसी टेस्ट में अंपायरिंग करेंगे। यह मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

मुश्ताक ने क्रिकेट 'वेबसाइट बिगस्टार' से कहा मेरे लिए डेरल हेयर से नफरत करने वालों की जमात में शामिल होना आसान होता, लेकिन वे ऐसे अंपायर हैं जो जिसे सही मानते हैं उस फैसले पर अडिग रहते हैं और मैं इसका सम्मान करता हूँ।