हसी का शतक, ऑस्ट्रेलिया का 'क्लीन स्वीप'
माइकल हसी (108) के बेहतरीन शतक और ऑलरांउडर शेन वॉटसन (72) के ताबड़तोड़ अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में तीसरे और अंतिम वनडे में 66 रन से रौंदकर तीन मैचों की सिरीज में मेजबान का 3-0 से सफाया कर दिया।ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 361 का विशाल स्कोर खड़ाकर बांग्लादेश की धरती पर अपना सर्वाधिक और कुल चौथा सर्वाधिक स्कोर बनाया। बांग्लादेश ने विशाल स्कोर के दबाव में आए बिना सिरीज में पहली बार सराहनीय संघर्ष किया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाकर अपना कुछ सम्मान बचाया।ओपनर इमरूल कायेस ने 95 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 93 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनका दुर्भाग्य रहा कि वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए।तमीम इकबाल ने 32, शहरियार नफीस ने 60 और मेहमुदुल्ला ने नाबाद 68 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी चुनौती दी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इतना बड़ा था कि उसे इस चुनौती की चिंता करने की जरूरत नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल जॉनसन 67 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि शेन वॉटसन ने 49 रन पर दो विकेट लिए। इससे पहले हसी ने 91 गेंदों पर 108 रन की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। पिछले मैच में विश्व रिकॉर्ड 15 छक्के ठोकने वाले वाटसन ने अपने उसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए मात्र 40 गेंदों में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाए।पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ओपनिंग में उतरते हुए 50 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन, कप्तान माइकल क्लार्क ने 62 गेंदों में दो चौकों की मदद से 47 रन, मिशेल जॉनसन ने सिर्फ 24 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन और जॉन हेस्टिंग्स ने नौ गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।वॉटसन और पोंटिंग ने 11.5 ओवर में 110 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर बल्लेबाज ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को मनमाने अंदाज में पीटा। रनों की बहती गंगा में सिर्फ स्टीवन स्मिथ (5), कैलम फर्ग्यूसन (3) और टिम पेन (7) हाथ नहीं धो पाए।35
वर्षीय हसी ने 158वें मैच में जाकर अपना तीसरा शतक बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद अपने तीन विकेट 142 रन पर गँवा दिए थे जिसके बाद हसी एक छोर पकड़कर रन बनाते रहे और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जाकर आउट हुए, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया का इतना विशाल स्कोर बन चुका था कि बांग्लादेश के लिए इसका पीछा कर पाना मुश्किल हो गया।बांग्लादेश की तरफ से मशरफे मुर्तजा ने नौ ओवर में 80 रन लुटाकर तीन विकेट लिए जबकि अब्दुर रज्जाक ने नौ ओवर में 58 रन रन देकर तीन विकेट लिए। शफीउल इस्लाम को 77 रन देकर और सुहरावर्दी शुवो को 28 रन देकर एक विकेट मिला। हसी को 'मैन ऑफ द मैच' और वॉटसन को 'मैन ऑफ द सिरीज' घोषित किया गया। (वार्ता)