पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने आईसीसी और बीसीसीआई पर उन्हें भिखारी समझने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि उन्हें विश्व कप 2011 के मैचों की मेजबानी नहीं दी जाती है तो इसके घातक परिणाम होंगे।
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान से विश्व कप के मैचों की मेजबानी छीनने के आईसीसी के फैसले के बाद बट श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश से सहयोग जुटाने की मुहिम पर है।
उन्होंने श्रीलंका में क्रिकेट अधिकारियों से मुलाकात की और भारत में आईसीसी उपाध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार से मिले।
आईसीसी ने मैचों के स्थानांतरण के बदले में हर्जाना देने का प्रस्ताव रखा है। इस पर बट ने कहा आईसीसी और बीसीसीआई पीसीबी को भिखारी समझना बंद कर दे। पैसे से समस्या हल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान को फिर मेजबानी नहीं दी जाती है तो 2011 विश्व कप हो पाना मुश्किल हो जाएगा।