• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (16:50 IST)

हमें बल्लेबाजी कोच की जरूरत- यूसुफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने अपनी टीम के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच की माँग की है। पाकिस्तान तीन मैचों की श्रृंखला में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए श्रृंखला 0-3 से हार गया।

पाकिस्तान सिडनी में दूसरे टेस्ट में अच्छी स्थिति में था लेकिन उसके बल्लेबाज 176 रन के आसान लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पए जबकि टीम ने तीसरा और अंतिम टेस्ट 231 रन से गँवाया। यूसुफ ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को मेंटर और मार्गदर्शक की जरूरत है।

उन्होंने होबार्ट से ‘एक्सप्रेस’ समाचार चैनल से कहा कि हमें बल्लेबाजी कोच की जरूरत है जो खिलाड़ियों की मदद, उनका मार्गदर्शन और उन्हें प्रेरित कर सके क्योंकि बल्लेबाजी फिलहाल हमारी सबसे बड़ी चिंता है।

यूसुफ ने हालाँकि कहा कि उनकी टीम ने अतीत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली पाकिस्तान की मजबूत टीमों से बेहतर प्रदर्शन किया।