सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बेलफास्ट (भाषा) , गुरुवार, 28 जून 2007 (22:17 IST)

स्टीन-शाबालाला को मौके की उम्मीद

क्रिकेटर थांडी शाबालाला डेल स्टीन
भारत के खिलाफ कल दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टीन और ऑफ स्पिनर थांडी शाबालाला को मौका दिया जा सकता है।

स्टीन और शाबालाला दोनों को हल्का फ्लू है, लेकिन उनके कल तक फिट होने की उम्मीद है। वेर्नोन फिलांडर के अलावा एक और तेज गेंदबाज को बाहर रखा जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीकी कोच मिकी आर्थर ने कहा पहले मैच में बीच के ओवरों में हमारे आक्रमण में कुछ नयापन नहीं था।

उन्होंने कहा हमने इसी वजह से कुछ बदलाव का फैसला किया ताकि गेंदबाजी में विविधता लाई जा सकें।

पहले मैच में बीच के ओवरों में मध्यम तेज गेंदबाज चार्ल्स लांगेवेल्ट, फिलांडर एंड्रयू हाल और जाक कैलिस ने गेंदबाजी की, लेकिन सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ को परेशान नहीं कर सकें, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 158 रन जोड़े।

आर्थर ने कहा युवा खिलाड़ियों को रिजर्व में रखने का कोई फायदा नहीं है। उन्हें अच्छे प्रतिद्वं‍दियों के खिलाफ मौका मिलना चाहिए। उन्हें तेंडुलकर और द्रविड़ के सामने गेंदबाजी का अवसर देना जरुरी हैं।

चौबीस बरस के स्टीन ने 11 टेस्ट और चार वनडे खेले हैं, जबकि 22 वर्षीय शाबालाला का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।