• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता (वार्ता) , शुक्रवार, 27 जुलाई 2007 (16:57 IST)

सीएबी के तीन पदों के लिए मतदान

सीएबी के तीन पदों के लिए मतदान -
कभी भारतीय क्रिकेट प्रशासन के सर्वेसर्वा रहे जगमोहन डालमिया के प्रतिबंध को समाप्त किए जाने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी. के अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी संयुक्त सचिवों और कोषाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव पर दम साधकर बैठे होंगे।

प्रसून को डालमिया के विरोधी धड़े का समर्थन हासिल है, लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद डालमिया गुट से निपटना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।

नई ऊर्जा से लबरेज डालमिया ने हालाँकि कहा है कि उनका सीएबी के चुनाव से कोई लगाव नहीं है लेकिन हकीकत तो यही है कि शनिवार को होने वाले चुनाव में उतरे छह प्रत्याशियों में से तीन को उन्हीं का समर्थन हासिल है।

शनिवार को सीएबी के दो संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान होगा। उपाध्यक्षों के लिए मतदान नहीं होगा क्योंकि अरिजीत राय ने स्वास्थ्य कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है ।
मैदान से उनके हटने के बाद बाकी चारों उम्मीदवारों रूसी जीजीभाय, इंद्रनाथ डे, नेमी चरण दत्ता और शुभाशीष सरकार निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं।

शनिवार को होने वाले मतदान में कुल छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। संयुक्त सचिव के लिए समर पाल और अमिताभ बनर्जी जहाँ प्रसून गुट के प्रत्याशी हैं, वहीं शरदिंदु पाल और विश्वरूप डे को डालमिया गुट का समर्थन हासिल है।