• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ढाका , बुधवार, 6 जनवरी 2010 (17:16 IST)

सिल्वा और पुष्पकुमार बाहर, जयवर्धने लौटे

श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम के लिए खिलाड़ियों की चोट की समस्या दिनों-दिन विकराल होती जा रही है। अब इस सूची में नया नाम बल्लेबाज चामरा सिल्वा और ऑफ स्पिनर एम. पुष्पकुमार का जुड गया है।

सिल्वा और पुष्पकुमार बांग्लादेश में खेली जा रही त्रिकोणीय वनडे सिरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। सिल्वा की अँगुली टूट गई है जबकि पुष्पकुमार का कंधा चोटिल हो गया है। हालाँकि इन खिलाड़ियों की जगह श्रीलंका बोर्ड ने पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, ओपनर महेला उदावट्टे और नवोदित विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को टीम में शामिल किया गया है।

मंगलवार को त्रिकोणीय सिरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ पाँच विकेट से जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने संवाददाताओं से कहा कि सिल्वा और पुष्पकुमार चोट के कारण अब इस पूरी सिरीज में नहीं खेल पाएँगे। संगकारा ने इसके साथ ही यह भी साफ किया कि ग्रोइन चोट के कारण भारत के खिलाफ नहीं खेले ओपनर तिलकरत्ने दिलशान स्वदेश नहीं लौटेंगे।

उन्होंने दिलशान के कुछ दिनों में ठीक होने की उम्मीद है और ऐसे में वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिलशान स्वदेश नहीं लौट रहे हैं और उनका यहीं पर इलाज किया जाएगा। उधर टीम के मैनेजर ब्रैंडन कुरूप्पू ने कहा कि जयवर्धने, उदावट्टे और चांदीमल के आने से टीम संतुलित हो जाएगी।

गौरतलब है कि जयवर्धने को चोट के कारण त्रिकोणीय सिरीजके लिए टीम में नहीं चुना गया था लेकिन अब जयवर्धने पूरी तरह फिट हैं और उन्हें चोटिल खिलाड़ियोंकी जगह टीम में शामिल किया गया है।

कुरूप्पू ने कहा ‍कि जयवर्धने अब पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि दिलशान को स्वदेश नहीं भेजा गया है और अगले मैच से पहले उनकी चोट का आंकलन किया जाएगा। (वार्ता)