मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सटोरियो से बचने के लिए फेसबुक से दूर रहे

सटोरियो से बचने के लिए फेसबुक से दूर रहे -
इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेटरों को फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट से दूर रहने के लिए कहा गया है क्योंकि इसमें सटोरियों और मैच फिक्सरों के उनसे जुड़ने की आशंका है।

एसेक्स के दो क्रिकेटरों के मैच फिक्सिंग में लिप्त पए जाने की खबरों के दो दिन बाद काउंटी क्रिकेटरों को फेसबुक जैसी साइट्स पर अपनी निजी जानकारी नहीं डालने के लिएकहा गया है।

पेशेवर क्रिकेटर संघ के कानूनी प्रतिनिधि इयान स्मिथ ने डेली टाइम्स से कहा अक्सर वे ऐसे खिलाड़ियों को लक्ष्य बनाते हैं जिन्हें सट्टेबाजी पसंद है या जो कर्ज में डूबे हैं। हमने खिलाड़ियों से कहा है कि ऐसी साइट खतरनाक होती है। फेसबुक पर हो सकता है कि आपके सैकडों दोस्त हो लेकिन सभी को आप व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते। (भाषा)