मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: सिडनी (वार्ता) , मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008 (15:53 IST)

सजा पाने से बच गए धोनी

सजा पाने से बच गए धोनी -
भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यहाँ खेले गए मैच में अवैध दस्ताने पहनने के मामले में सजा से बच गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि धोनी के दस्ताने तय मानकों के अनुरूप नहीं हैं, क्योंकि उनमें अँगूठे और तर्जनी बीच की जगह अधिक चौड़ी थी।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का जबर्दस्त कैच लपकने के बाद टेलीविजन कमेंटेटरों का ध्यान धोनी के दस्तानों की तरफ गया। धोनी को अपने दस्ताने जाँच के लिए आईसीसी के हवाले करने का आदेश दिया गया।

मैच के बाद धोनी ने कहा कि वह इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ थे कि उनके दस्ताने अवैध हैं। हालाँकि जब आईसीसी ने उन्हें बताया कि दस्तानों को लेकर समस्या पैदा हो सकती है तो उन्होंने तुरंत दस्ताने बदल दिए।

आईसीसी के मैच रेफरी जेफ क्रो ने एक बयान में कहा कि जब मैंने इस मुद्दे पर भारतीय ड्रैसिंग रूम में चिंता जताई तो धोनी टीम प्रबंधन की सलाह पर तुरंत अपने दस्ताने बदल दिए।

उन्होंने कहा कि मैच के बाद मैंने और तीसरे अंपायर ने दस्तानों की जाँच की। बाद में दोनों मैदानी अंपायरों ने भी दस्तानों का मुआयना किया। तीनों अंपायरों ने कहा कि दस्ताने तय मानकों के अनुरूप नहीं हैं, जो कि क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन है।

क्रो ने कहा कि धोनी को कोई सजा नहीं दी गई है, लेकिन उन्हें सलाह दी गई है कि अगर भविष्य में उन्होंने इन दस्तानों का इस्तेमाल किया तो उन पर आचारसंहिता के नियम सी-1 के तहत मामला चलाया जा सकता है।