मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (23:31 IST)

सचिन, द्रविड, गांगुली का विकल्प मुश्किल

सचिन, द्रविड, गांगुली का विकल्प मुश्किल -
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज ब्रैट ली ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जैसे विस्मयकारी खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद उनका विकल्प तलाश पाना काफी मुश्किल होगा।

एक कंपनी के उत्पाद लाँच के सिलसिले में यहाँ आए इस रफ्तार के सौदागर ने कहा कि भारतीय टीम के ये तीनों बड़े नाम अब अपने शानदार कॅरियर के अंतिम दौर में पहुँच चुके हैं और जब ये खेल को अलविदा कहेंगे, तो उनका विकल्प खोज पाना काफी मुश्किल काम होगा।

ली ने कहा कि सचिन, द्रविड़ और सौरव जैसे खिलाड़ियों का विकल्प खोज पाना आसान नहीं होगा। इनके अलावा अब संन्यास ले चुके शेन वॉर्न, ग्लेन मैग्राथ और ब्रायन लारा का भी कोई विकल्प नहीं है।

ये सभी इस खेल के सर्वाधिक विस्मयकारी खिलाड़ियों में शामिल हैं। लोग इनके आसपास तो पहुँच सकते हैं, लेकिन उनकी जगह को नहीं भर सकते हैं। हालाँकि उन्होंने कहा कि अभी सचिन के कॅरियर के कुछ साल बचे हुए हैं, लेकिन आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को उनकी विदाई का गम तो सहना ही होगा।

उन्होंने कहा ‍कि मेरा मानना है कि सचिन के भीतर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है। मैं चाहूँगा कि वह अधिकतम समय तक खेलना जारी रखें।