Last Modified: सेंचुरियन ,
गुरुवार, 15 दिसंबर 2011 (23:36 IST)
श्रीलंकाई टीम 180 रन पर सिमटी
तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलांडर और डेल स्टेन के शानदार प्रदर्शन के दम दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका को 180 रन पर समेट दिया।फिलांडर ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि स्टेन ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाए।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में एक विकेट पर 90 रन बना लिए थे। कप्तान ग्रीम स्मिथ 61 रन बनाकर आउट हुए जबकि जाक रूडोल्फ 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। रात्रिप्रहरी स्टेन ने अभी खाता नहीं खोला है।
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। उसने आखिरी छह विकेट 32 गेंद और 24 रन के भीतर गंवा दिए।
तिलन समरवीरा (36) और एंजेलो मैथ्यूज (38 ) ने पांचवें विकेट के लिए 79 गेंद में 65 रन जोड़े जो श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। फिलांडर ने समरवीरा को विकेट के पीछे लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। अंपायर राड टकर ने बल्लेबाज को नाट आउट करार दिया लेकिन डीआरएस का इस्तेमाल करने पर फैसला बदल दिया गया।
अगली गेंद पर कौशल सिल्वा भी इसी तरह आउट हुए। तीन गेंद बाद तिसारा परेरा ने लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर स्लिप में कैच थमा दिया। (भाषा)