मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो , गुरुवार, 15 दिसंबर 2011 (15:48 IST)

श्रीलंका क्रिकेट का स्तर गिरा-जयसूर्या

श्रीलंका क्रिकेट का स्तर गिरा-जयसूर्या -
पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का कहना है कि श्रीलंकाई क्रिकेट के स्तर में गिरावट खिलाड़ियों की आपसी राजनीति है। यह गिरावट सरकारी हस्तक्षेप के कारण नहीं है।

जयसूर्या ने यहां संसद में कहा,‘‘विश्व कप के बाद से टीम के प्रदर्शन को देखें तो उसके बाद से अब तक एक दो खिलाड़ियों को छोड़ कर टीम में कुछ परिवर्तन नहीं हुआ है। विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाली वही टीम अब लगातार हार रही है।’’

जयसूर्या ने कहा, ‘‘क्रिकटरों की अपनी अंदरूनी राजनीति है। क्रिकेटरों को आपस में सहयोग करना सीखना होगा।’’ भारत से विश्व कप फाइनल में पराजित होने के बाद से श्रीलंका की क्रिकेट टीम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से टेस्ट श्रृंखला हार चुकी है। (भाषा)