Last Modified: कराची (भाषा) ,
रविवार, 20 जुलाई 2008 (19:39 IST)
शोएब अख्तर की वापसी का स्वागत-मलिक
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शोएब मलिक ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शोएब अख्तर की टीम में वापसी का स्वागत किया और कहा कि यह विवादास्पद तेज गेंदबाज मैच विजेता है और उनके आने से टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। शोएब को चैम्पियंस ट्रॉफी की 30 सदस्यीय शुरुआती टीम में शामिल किया गया है।
मलिक ने कल लाहौर में पत्रकारों को बताया मुझे लगता है कि यह टीम के लिए अच्छा है कि उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है इससे हमारी गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन यहीं पर सितंबर में होगा और मलिक को लगता है कि सुरक्षा चिंताओं के बावजूद पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा मैं क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों का दौरा कर चुका हूँ। पाकिस्तान में जिस तरह की सुरक्षा विदेशी टीमों को दी जाएगी, उसकी तुलना नहीं की जा सकती और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए मैं सभी टीमों से पाकिस्तान आने का आग्रह करूँगा।