• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सेंचुरियन (भाषा) , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009 (20:05 IST)

शेन वॉटसन के 2000 रन पूरे

शेन वॉटसन के 2000 रन पूरे -
न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में नाबाद 105 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शेन वॉटसन ने इस पारी के दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे गए।

फाइनल में नाबाद 105 रन की पारी खेल 'मैच ऑफ द मैच' चुने गए वॉटसन के नाम अब 90 एकदिवसीय मैचों में 40.40 की औसत से 2020 रन दर्ज हैं।

दूसरी तरफ 45 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले ब्रेट ली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने विकेटों का अर्धशतक पूरा किया। उनके नाम 27 मैचों में 20.82 की औसत से 51 विकेट हैं।