गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: कानपुर , मंगलवार, 22 जनवरी 2008 (14:38 IST)

शुक्ला ने चयनकर्ताओं का पक्ष लिया

शुक्ला ने चयनकर्ताओं का पक्ष लिया -
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अनुभवी खिलाड़ियों राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम से हटाने के निर्णय को सही ठहराया, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे यह नहीं माना जाना चाहिए कि उनका कॅरियर समाप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने फॉर्म में चल रहे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के सही मिश्रण बरकरार रखा है। टेस्ट के लिए हमने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना जैसे कुंबले, गांगुली और द्रविड़ जिनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

शुक्ला के अनुसार वनडे टीम का चयन ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि द्रविड़ और गांगुली जैसे खिलाड़ियों को हमेशा से वन-डे टीम से बाहर किया गया है।