वॉर्न-मुरली श्रृंखला स्टार स्पोर्ट्स पर
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो क्रिकेट टेस्टों की आगामी श्रृंखला का स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। यह जानकारी इस निजी टेलीविजन चैनल की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई।यह श्रृंखला दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों की 25वीं सालगिरह पर कराई जा रही है। श्रृंखला के विजेता को वॉर्न-मुरलीधरन ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस ट्रॉफी का नामकरण विश्व के दो सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाजों शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के पर किया गया है।मुरलीधरन रिटायर हो चुके वॉर्न के 708 टेस्ट विकेट के रिकार्ड से सिर्फ आठ विकेट दूर हैं।श्रृंखला का पहला मैच आठ से 12 नवंबर तक ब्रिसबेन में और दूसरा 16 से 20 नवंबर तक होबार्ट में खेला जाएगा। इन मैचों का प्रसारण भारतीय समय के अनुसार सुबह 0528 बजे से किया जाएगा।