सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , बुधवार, 21 मई 2008 (15:16 IST)

वॉर्न ने वापसी की अटकलें खारिज की

शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बुधवार को उन खबरों को बकवास बताया, जिसमें कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को अगर जरूरत होगी तो यह दिग्गज गेंदबाज एशेज श्रृंखला के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकता है।

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में नौवीं जीत के बाद कप्तान वॉर्न ने कल कहा कि मैं अपने संन्यास से खुश हूँ और मैं अपना समय बच्चों और चैरिटी काम के लिए बिताना चाहता हूँ। वॉर्न के इस बयान से उन कयासों पर विराम लग गया जिनके मुताबिक यह गेंदबाज टेस्ट मैचों में वापसी कर सकता है।

मीडिया की खबरों में वॉर्न के हवाले से छपा है अगर ऑस्ट्रेलिया को मेरी जरूरत है और कोई स्पिनर सामने नहीं है तथा कप्तान रिकी पोंटिंग यह सोचते हैं कि मैं इस काम के लिए उपयुक्त हूँ तो इस विकल्प पर सोचा जा सकता है।