• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , सोमवार, 24 सितम्बर 2007 (22:35 IST)

वॉर्न का वैवाहिक जीवन संकट में

वॉर्न का वैवाहिक जीवन संकट में -
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की पत्नी सिमोन कालाहन ने कहा कि इस पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने अपनी प्रेमिका के लिए लिखा मैसेज गलती से उन्हें भेज दिया, जिसके बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया है।

सिमोन ने कहा कि वॉर्न की धोखेबाजी उस समय पकड़ी गई, जब गलती से उन्होंने वह संदेश उन्हें भेज दिया। सिमोन ने एक साप्ताहिक पत्रिका 'न्यू आइडिया' को बताया कि जब उनके मोबाइल पर संदेश आया, तब वह अपने तीन बच्चों को स्कूल के लिए तैयार कर रही थीं।

लंदन में वॉर्न ने सिमोन को जो संदेश लिखा उसमें लिखा था कि ओ सुंदरी मैं अभी अपने बच्चों से बात कर रहा हूँ, लेकिन तुम्हारे लिए पीछे का दरवाजा खुला है। सिमोन ने एक पंक्ति में उन्हें वापस जवाब भेजा कि ना समझ। तुमने गलत व्यक्ति को यह संदेश भेज दिया।

सिमोन ने कहा कि इस संदेश ने उनके संदेह को पुख्ता कर दिया है कि यह गेंदबाज उन्हें फिर धोखा दे रहा है और उसकी प्रेमिका पहले भी उनके लंदन स्थित घर में आ चुकी है।