• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वॉन का आउट होना रहा टर्निंग प्वाइंट

वॉन का आउट होना रहा टर्निंग प्वाइंट -
भारत ने भले ही पहले दिन से ही दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन वास्तव में इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन का दूसरी पारी में आउट होना 'टर्निंग प्वाइंट' रहा जिसने भारतीय जीत सहज कर दी।

भारत ने पहली पारी में 283 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी लेकिन वॉन जिस संकल्प के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि उनकी टीम आसानी से हार नहीं मानेगी।

वॉन तब 124 रन पर थे और इंग्लैंड का दूसरी पारी का स्कोर तीन विकेट पर 287 रन था। यहीं पर जहीर खान ने तीन गेंद के अंदर वॉन और इयान बेल के विकेट लेकर मैच को फिर भारत की गिरफ्त में कर दिया। आखिर में इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही जहीर को 'मैन आफ द मैच' चुना गया।

इंग्लैंड के कप्तान बड़े अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। उन्होंने जहीर की गेंद लेग की तरफ फ्लिक करनी चाही लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर थाई पैड से होते हुए विकेटों में समा गई।

वॉन भी हैरत में पड़ गये और कुछ देर तक क्रीज पर खड़े रहे। जहीर ने एक गेंद बाद ही बेल को पगबाधा आउट करके भारतीयों जल्द ही जश्न मनाने का दूसरा मौका दिया। स्टंप के आगे खड़े बेल बाहर से अंदर की तरफ आती गेंद को नहीं समझ पाए।