• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. वीरू विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 8 दिसंबर 2011 (23:33 IST)

वीरू विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Virender Sehwag, Double Century | वीरू विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज
सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने वीरेन्द्र सहवाग की वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में आज इंदौर में रिकॉर्ड 219 रन की पारी के बाद उन्हें ‘विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज’ करार दिया।

फिलहाल चोट से उबर रहे हरभजन ने कहा वीरू पिछले तीन मैचों में अच्छा स्कोर नहीं बना पाने के कारण दबाव में थे। पिछले एक दशक में इस बल्लेबाज के साथ कई मैचों में खेलने वाले हरभजन ने कहा कि कुछ खराब स्कोर से सहवाग की क्षमता पर फैसला नहीं किया जा सकता।

हरभजन ने कहा मैं हमेशा से कहता आया हूं कि उसके दिन उसे कोई गेंदबाज नहींरोक सकता। उन्होंने कहा टीम में उनके साथी होने के कारण मैं गर्व महसूस करता हूं कि उनके जैसे विशेष खिलाड़ी ने यह उपलब्धि हासिल की। हमें ही नहीं बल्कि इस देश के प्रत्येक क्रिकेट प्रशंसक को इस उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए। (भाषा)