• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. विवाद की जाँच करेगा आईसीसी
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , रविवार, 17 जनवरी 2010 (10:17 IST)

विवाद की जाँच करेगा आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वांडररर्स में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दौरान अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का विवादास्पद तरीके से इस्तेमाल करने की जाँच करेगा।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने कहा‘हमने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का शिकायती पत्र मिला है और हम जोहानिसबर्ग टेस्ट समाप्त होने के बाद डीआरएस का इस्तेमाल करने के हालातों की औपचारिक जाँच करेंगे।’(भाषा)