• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , रविवार, 27 जून 2010 (10:26 IST)

विम्बलडन के रॉयल बॉक्स में दिखे सचिन

विम्बलडन के रॉयल बॉक्स में दिखे सचिन -
टेनिस के शौकीन सचिन तेंडुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा शनिवार को विम्बलडन के दौरान रॉयल बॉक्स में नजर आए।

तेंडुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी थीं। उन्होंने सेरेना विलियम्स और डोमिनिका सिबुलकोवा तथा रफेल नडाल और फिलिप पेट्सश्नेर का मैच देखा। (भाषा)