• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: चेम्सफोर्ड (एजेंसियाँ) , सोमवार, 16 जुलाई 2007 (12:50 IST)

लॉयंस और भारत के बीच मैच नीरस ड्रॉ

लॉयंस और भारत के बीच मैच नीरस ड्रॉ -
कप्तान एंड्रयू स्टॉस और ओवेस शाह के अर्द्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड लॉयंस ने भारत के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ समाप्त किया। इस तरह भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पूर्व मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल नहीं कर सकी।

लॉयंस की पहली पारी में 413/8 के जवाब में भारत की पहली पारी रविवार को तीसरे और अंतिम दिन सुबह 383 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में लॉयंस ने अपनी दूसरी पारी चायकाल के बाद 2 विकेट पर 172 रन बनाकर घोषित की। मैच समाप्ति तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आक्रामक अर्द्धशतकीय पारी खेलकर पैवेलियन लौटे। कार्तिक ने 8 चौके की मदद से 51 रन बनाए। समाप्ति के समय युवराजसिंह 6 और वसीम जाफर ने 22 रन बनाकर क्रीज पर थे।

सुबह के सत्र में 336/7 से आगे खेलते हुए भारत की पहली पारी पहले सत्र के 40 मिनटों में ही समाप्त हो गई। कल के नाबाद बल्लेबाज महेन्द्रसिंह धोनी ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। धोनी ने आक्रामक रुख अपनाया और 84 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

पहले टेस्ट के लिए टीम में स्थान पा चुके स्टुअर्ट ब्रॉड ने सभी तीन विकेट लिए। उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए। लॉयंस ने इससे 30 रनों की मामूली बढ़त हासिल की।

लॉयंस की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को काफी संघर्ष कराया। स्ट्रॉस ने इन गेंदबाजों की फुल लेंथ गेंदों का पूरा लाभ उठाते हुए अपने शॉट्स खुलकर खेले। उन्होंने पहले विकेट के लिए जोनाथन डेनले के साथ 60 रन जोड़े।

इसके बाद उन्होंने ओवेस शाह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। वे रमेश पोवार की एक गेंद को स्वीप करने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने 14 चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली। लॉयंस ने अपनी दूसरी पारी 227/2 पर घोषित की और इससे भारत को अंतिम सत्र में बमुश्किल 20 ओवर खेलने का मौका मिला।