• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: एमस्टरडम , मंगलवार, 6 जुलाई 2010 (16:13 IST)

रोमांचक मैच में अफगानिस्तान जीता

रोमांचक मैच में अफगानिस्तान जीता -
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग फर्स्ट डिवीजन मैच में केन्या को अंतिम गेंद पर एक विकेट से हरा दिया।

केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 234 रन का विजयी लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के छह विकेट 134 रन पर ही गिर गए थे।

अफगानिस्तान को अंतिम 19 ओवर में 100 रन की जरूरत थी। सामुउल्लाह शेरवानी ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 82 रन की पारी खेली। अंतिम लम्हों आए कई नाटकीय मोड़ों के बावजूद अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की।

केन्या की ओर से कोलिंस ओबुया ने सबसे ज्यादा 60 जबकि थॉमस ओडोयो ने 33 गेदों में 52 रन की पारी खेली। (भाषा)