गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (19:40 IST)

यूसुफ को विवाद सुलझने की आशा

यूसुफ को विवाद सुलझने की आशा -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भरोसा है कि उसके सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ की इंडियन क्रिकेट लीग से चल रही कानूनी लड़ाई का कोई न कोई हल निकल आएगा।

यूसुफ को मुंबई में आज पेश होने के लिए एक पंचाट ने समन दिया था लेकिन वह जिम्बॉब्वे के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के कारण इसके समक्ष पेश नहीं हो सका। पंचाट एक सेवानिवृत्त जज के नेतृत्च में इस मामले की जाँच कर रहा है।

पीसीबी ने कहा कि यूसुफ की जगह उनका वकील तफाजुल रिजवी इस पैनल की सुनवाई के लिए गया हुआ है और पूरी उम्मीद है कि जब पैनल यूसुफ का पक्ष सुन लेगा तो मामला साफ हो जाएगा।

आईसीएल ने यह दावा करते हुए यूसुफ से हर्जाने की माँग की थी कि उसने पहले उनके साथ अनुबंध किया लेकिन बाद में इससे पीछे हटते हुए उन्हें बताए बिना पाकिस्तान बोर्ड और इंडियन प्रीमियर लीग के साथ करार कर लिया।