• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , शनिवार, 25 अगस्त 2007 (20:07 IST)

यूसुफ को लुभाने की कोशिश करेगा पीसीबी

पीसीबी मोहम्मद यूसुफ आईसीएल
पीसीबी इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ने के फैसले पर मोहम्मद यूसुफ का मन बदलने की पूरी कोशिश करेगा, जिससे वह इस अनुभवी खिलाड़ी को आर्थिक लाभ की लुभावनी पेशकश भी कर सकता है।

पाकिस्तान बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि बोर्ड के अधिकारी यूसुफ को वापस बुलाने के लिए आर्थिक लाभ देकर लुभाने के विकल्प के बारे में विचार कर रहे हैं।

एक सूत्र ने बताया ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लॉसन और बोर्ड यूसुफ के फैसले के बारे में उनसे चर्चा कर सकते हैं। इसके लिए आर्थिक लाभ देकर उन्हें वापस बुलाने की कोशिश की जा सकती है।

यूसुफ, इंजमाम उल हक, अब्दुल रज्जाक और इमरान फरहत हाल में आईसीएल से जुड़े हैं। पीसीबी पहले ही कह चुका है कि वह उन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं करेगा, जो आईसीएल की तरफ से खेलेंगे।

कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने बोर्ड को सुझाव दिया था कि क्रिकेटरों को आईसीएल और राष्ट्रीय टीम में खेलने की अनुमति देनी चाहिए।