• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई (वार्ता) , शनिवार, 13 दिसंबर 2008 (22:13 IST)

मैच अभी हाथ से फिसला नहीं है-कर्स्टन

गैरी कर्स्टन
टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन ने शनिवार को कहा कि पहले क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भले ही भारी दिख रहा हो, लेकिन मैच अब भी भारत के हाथ से फिसला नहीं है।

स्थानीय एमए चिदम्बरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कर्स्टन ने कहा हमने स्थिति को नियंत्रित करने का हरसंभव प्रयास किया। धोनी ने टीम का नेतृत्व बेहतरीन ढंग से किया, खासकर आज के खेल में, लेकिन हमने कुछ गलतियां भी की।

उन्होंने माना कि इस मैच में इंग्लैंड ने भारत की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत इस तथ्य को स्वीकार करने को तैयार है कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम अच्छी है और खिलाड़ी यह साबित भी करते जा रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर कर्स्टन से जब पूछा गया कि उनकी राय में इस विकेट पर कितने रनों का लक्ष्य पीछा करने योग्य होगा, तो उन्होंने कहा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। इंग्लैंड बहुत अच्छा खेल रहा है। स्ट्रॉस ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वे गेंदबाजों को भाँप चुके हैं।

कर्स्टन ने कहा टेस्ट मैच एक युद्ध के समान होता है। हमने कुछ गलतियाँ जरूर की हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम असफल रहे हैं। कर्स्टन ने जोर दिया कि कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी के टखने की चोट गंभीर नहीं है। वे पक्के इरादों वाले हैं। वे रविवार को भी खेलने को तैयार होंगे।