गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (13:34 IST)

मैं अभी चुका नहीं हूँ-मैकगिल

मैं अभी चुका नहीं हूँ-मैकगिल -
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने राष्ट्रीय टीम में वापसी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की इच्छा व्यक्त की है।

'हेराल्ड सन' की रिपोर्ट के अनुसार मैकगिल ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूँ कि मैं अभी चुका नहीं हूँ। मैं अज्ञात समय तक खेलना जारी रखना चाहता हूँ।

मैकगिल को इसके साथ ही लगता है कि वह आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि किसी मुकाम पर मैं शत प्रतिशत फिट हो सकता हूँ और तब मैं फिर से खेलना चाहता हूँ। मैं सबसे पहले खुद को साबित करना चाहता हूँ कि मैं वास्तव में आस्ट्रेलियाई और न्यू साउथ वेल्स टीम का उपयोगी खिलाड़ी हूँ।