मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ढाका , शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (14:54 IST)

मुर्तजा एशिया कप से बाहर

मुर्तजा एशिया कप से बाहर -
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की समस्याएं आज उस समय और बढ़ गई जब सीनियर तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा बाजू में खिंचाव के कारण एशिया कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए। उनकी जगह तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है।

वहीं कंधे की चोट से जूझ रहे कप्तान मुशफिकर रहीम का भी खेलना संदिग्ध है जिन्होंने भारत के खिलाफ शतक जमाया था।

टीम फिजियो विभव सिंह ने कहा कि मुर्तजा की बाजू में भारत के खिलाफ मैच के दौरान खिंचाव आ गया। स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि बाईं बाजू में खिंचाव है। वह टूर्नामेंट खेल नहीं सकेंगे। (भाषा)