• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 6 जुलाई 2010 (08:09 IST)

मार्श बने पुणे वॉरियर्स के मुख्य कोच

मार्श बने पुणे वॉरियर्स के मुख्य कोच -
इंडियन प्रीमियर लीग की सहारा पुणे वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 1999 की विश्व चैम्पियन टीम के कोच रहे ज्यौफ मार्श को अपना मुख्य कोच और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर डर्मोट रीव को सहायक कोच नियुक्त किया।

सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सुब्रत राय सहारा ने इसके साथ ही कहा कि अगले साल आईपीएल में उतरने वाली उनकी टीम के चयन के समय उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोच किसी भी टीम के महत्वपूर्ण अंग होते हैं और हमें खुशी है कि हम अपनी टीम की कमान इस क्षेत्र के दो सुयोग्य विशेषज्ञों पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी ज्यौफ राबर्ट मार्श और इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर डर्मोट रीव को सौंप रहे हैं, जिन्हें कि टीम का मुख्य कोच और सहायक कोच बनाया गया है।

यह पूछे जाने पर कि कोच की नियुक्ति में भारतीयों के मुकाबले विदेशियों को तरजीह क्यों दी गई, राय ने कहा कि यह नियुक्तियाँ मार्श और रीव के पूर्व अनुभव और योग्यता के आधार पर की गई हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि हमारे पास भारतीय कोच नहीं हैं, मगर क्रिकेट केवल एक देश का नहीं बल्कि पूरी दुनिया का खेल है। टीम के लिए कोच का चयन लंबे विचार-विमर्श के आधार पर टीम के हित को ध्यान में रखकर किया गया है। (भाषा)