Last Updated :चेन्नई (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)
महिला क्रिकेट का एक अलग मंच होगा-झूलन
भारत की शीर्ष गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आज कहा कि महिला क्रिकेट को अगले दो वर्षों में एक अलग मंच मिलेगा।
हाल में कोलंबो में भारतीय क्रिकेट महिला टीम के लगातार चौथी बार एशिया कप हासिल करने के बाद लौटी झूलन ने इंडियन प्रीमियर लीग की तारीफ की। झूलन ने इस टूर्नामेंट में 100 विकेट हासिल करने का गौरव हासिल किया था।
उन्होंने कहा आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट रोमांचक है। यह भविष्य होगा। भारतीय महिला क्रिकेट में सुधार हो रहा है। हालाँकि यह इससे भी बेहतर हो सकता था लेकिन पिछले तीन चार वर्षों में इसमें काफी बदलाव हो रहा है। झूलन ने कहा कि टीम काफी मेहनत कर रही है।
उन्होंने कहा मैं अपनी टीम के साथियों को उनके शानदार सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूँ, वरना में 100 विकेट हासिल करने की उपलब्धि नहीं हासिल कर पाती।
बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार का महिला क्रिकेट को मदद देने के लिए शुक्रिया कहते हुए झूलन ने कप्तान मिताली राज और पूरी टीम की ओर से कहा हम पाँच लाख रुपए का पुरस्कार देने के लिए पवार को धन्यवाद देते हैं।