Last Modified: कोलंबो (वार्ता) ,
गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (14:19 IST)
मलिंगा केंट काउंटी टीम में
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लासित मलिंगा ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम केंट के साथ अल्पकालिक अनुबंध किया है।
मलिंगा ने यहाँ कहा कि मैं केंट की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका पाकर रोमांचित हूँ। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने खेल में सुधार करने के अलावा केंट की कामयाबी में भी मददगार बनूँगा।
23 साल के मलिंगा केंट टीम में दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर एंड्रयू हाल की जगह लेंगे और उनका अनुबंध 27 अगस्त तक के लिए है।