• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चटगाँव , शनिवार, 16 जनवरी 2010 (18:27 IST)

भारत से बेहतर हैं ऑस्ट्रेलिया, द.अफ्रीका-हसन

भारत
बांग्लादेश के कप्तान शकिबुल हसन ने शुक्रवार को भारतीय टीम के उप कप्तान की उनकी टीम को ‘साधारण’ टेस्ट टीम कहने की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज भारत से कहीं बेहतर हैं।

श्रृंखला से पहले प्रेस काफ्रेंस में सहवाग ने मीडिया से बात की जबकि कप्तान महेंद्रसिंह धोनी भी उपलब्ध थे। सहवाग ने कहा कि बांग्लादेश एक साधारण टेस्ट टीम है और वह खेल के लंबे प्रारूप में भारतीय टीम को कभी नहीं हरा सकती क्योंकि उनके पास भारत के 20 विकेट चटकाने की क्षमता नहीं है।

इसके बाद शकिबुल ने प्रेस कांफ्रेस में भारतीय उप कप्तान के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें महेंद्रसिंह धोनी के खिलाड़ियों से कहीं बेहतर हैं।

शकिबुल ने कहा कि सहवाग ने जो कहा कि मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। हम सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं। यह उसका विचार था और उस पर निर्भर करता है कि वह क्या कहना चाहता है।

भारतीय टीम के विश्व रैंकिंग में नंबर एक टीम के बारे में पूछे जाने पर शकिबुल ने कहा कि भारतीय टीम फिलहाल विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम है। वे बढ़िया खेल रहे हैं और उनका बल्लेबाजी क्रम भी काफी बढ़िया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भारत से बेहतर टीमें हैं। मुझे ऐसा ही लगता है।

यह पूछे जाने पर कि बांग्लादेश साधारण टेस्ट टीम है, जैसा सहवाग ने कहा है तो शकिबुल ने कहा कि उनकी टीम कुछ बढ़िया टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और अगर उसके महत्वपूर्ण बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करें तो वह पहला टेस्ट जीत सकती है। (भाषा)