• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जोहान्सबर्ग , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (11:00 IST)

भारत दौरे के लिए अफ्रीकी टीम घोषित

दक्षिण अफ्रीका
भारत के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाले टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और एकदिवसीय टीमों की घोषणा कर दी गई है। ऑफ स्पिनर जान बोथा ने जहाँ टेस्ट टीम में वापसी की है, वहीं तेज गेंदबाज मखाया एंटनी टीम में स्थान बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं।

दो टेस्ट मैच के बाद होने वाली तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज लूट्स बोसमैन को फिर से शामिल किया गया है।

वर्ष 2008 में बांग्लादेश दौरे के बाद बोथा को पहली बार टीम में स्थान मिला है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चयन समन्वयक माइक प्रॉक्टर ने कहा है कि बोथा की उपस्थिति से टीम को मजबूती मिलेगी।

प्रॉक्टर ने कहा एशियाई उपमहाद्वीप में टेस्ट श्रृंखला में विकल्प के तौर पर दूसरा विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज का होना महत्वपूर्ण है।

इंग्लैंड के खिलाफ स्टैंडर्ड बैंक इंटरनेशनल प्रो 20 की ओर से बोसमैन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। बोसमैन ने इस पारी में 94 रन बनाए थे और इससे ग्रीम स्मिथ को ओपनिंग साझेदारी के लिए विश्व रिकॉर्ड कायम करने में सफलता मिली।

बोसमैन ने 2007 में क्रिकेट विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन लगातार चोटिल रहने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था।

प्रॉक्टर ने कहा कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एकदिवसीय टीम में स्थान बनाने में नाकाम रहे हैं। इनमें हाशिम अमला, रेयान मैक्लारेन और चार्ल लैंगेवेल्डेट शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम इस महीने की तीस तारीख को भारत दौरे पर रवाना होगी। इस दौरे में वह दो टेस्ट मैच तथा तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी।

टीम इस प्रकार है :
टेस्ट टीम : ग्रीम स्मिथ (कप्तान), हाशिम अमला, जॉन बोथा, मार्क बाउचर (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, जेपी ड्यूमिनी, पॉल हैरिस, जैक कालिस, रेयान मैक्लारेन, मोर्न मोरकेल, डब्ल्यू पारनेल, अल्वीरो पीटर्सन, एशले प्रिंस, डेल स्टेन और लोनवाबो सोतसोबे।

एक दिवसीय टीम : ग्रीम स्मिथ (कप्तान) लूट्स बोसमैन, जॉन बोथा, मार्क बाउचर (विकेटकीपर) एबी डिविलियर्स, जेपी ड्यूमिनी, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, एल्बी मोरकेल, मोर्न मोरकेल, डब्ल्यू पारनेल, अल्वीरो पीटरसन, रोएलोफ वान डर मर्व, डेल स्टेन और लोनवाबो सोतसोबे। (भाषा)