• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. भारत अंडर-19 वर्ल्डकप से बाहर
Written By भाषा

भारत अंडर-19 वर्ल्डकप से बाहर

भारत
गत चैम्पियन भारत की टीम आज यहाँ चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हारकर 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के विश्वकप क्रिकेट मुकाबले से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने सुपर लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ दो विकट से जीत दर्ज की।

भारत ने मनदीपसिंह (40) की बदौलत सीमित 23 ओवर में नौ विकेट पर 114 रन बनाए। फैयाज बट्ट ने 27 रन देकर चार भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में पाकिस्तान ने 22.3 ओवर में आठ विकेट खोकर विजयी लक्ष्य (117) हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की तरफ से अहशान अली ने 30 और रमीज अजीज ने 28 रन बनाए। जयदेव उनाडकट ने 26 रन देकर दो विकेट झटके। (भाषा)