शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , सोमवार, 21 जनवरी 2008 (21:17 IST)

ब्राउन ने भारत को दी जीत की बधाई

ब्राउन ने भारत को दी जीत की बधाई -
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे क्रिकेट टेस्ट में पटखनी देने पर भारतीय टीम को बधाई दी।

ब्राउन यहाँ दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय टीम को दो दिन पहले पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने पर बधाई देता हूँ।

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे के चिरप्रतिद्वंद्वी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल इंग्लैंड को टेस्ट सिरीज में 5-0 से धुन कर एशेज हासिल किया था।

खेलों से गहरा लगाव रखने वाले ब्राउन ने पिछले साल विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली डोला बनर्जी की भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि डोला खेल जगत में भारत की अपार संभावनाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनके अगले ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की अच्छी संभावनाएँ हैं।