• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बेनूर रहे हैं पाक खिलाड़ियों के विकल्प

बेनूर रहे हैं पाक खिलाड़ियों के विकल्प -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीसरे सत्र से पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बाहर रखने के पीछे सभी फ्रेंचाइजी ने भले ही ‘प्रदर्शन’ को आधार बताया हो लेकिन शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर और अब्दुल रज्जाक समेत सरहद पार के 11 क्रिकेटरों की जगह खरीदे गए खिलाड़ियों से उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

आईपीएल के तीसरे सत्र के लिए नीलामी में वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड और न्यूजीलैंड के शेन बांड साढ़े सात लाख डॉलर (लगभग 3.42 करोड रुपए) में सबसे महँगे बिके थे। मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हुए पोलार्ड ने अब तक खेले 10 मैच में 14. 80 के औसत से केवल 148 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 रन है।

पोलार्ड ने पिछले साल चैंपियंस लीग के पहले सत्र में त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से खेलते हुए छक्कों की बौछार की थी, लेकिन वे आईपीएल में अब तक केवल चार छक्के ही लगा पाए हैं। पोलार्ड ने हालाँकि 8.04 की इकॉनोमी से आठ विकेट लिए हैं।

डेक्कन चार्जर्स ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमर रोच को खरीदा था, लेकिन उन्होंने दो मैचों में 80 रन दे दिए और उन्हें कोई भी विकेट नसीब नहीं हुआ।

विजय माल्या के स्वामित्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान मोर्गन को शामिल किया है, लेकिन मोर्गन ने छह मैचों में 11.66 के औसत से सिर्फ 35 रन बनाए हैं। शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजी पक्ष को मजबूत करने के लिए शेन बांड को खरीदा था। बांड ने अब तक औसत प्रदर्शन ही किया है। उन्होंने छह मैचों में 7.82 की इकॉनोमी से छह विकेट लिए हैं।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नीलामी से दक्षिण अफ्रीका के एडम वोजेस और ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन को खरीदा था, लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम मालिकों को निराश किया। मार्टिन ने एक मात्र मैच में सिर्फ 19 रन जबकि वोजेस ने सात मैचों की पाँच पारियों में कुल 145 रन ही बनाए हैं। रॉयल्स ने जब खिलाड़ियों की संख्या कम की तो बाहर होने वाले खिलाड़ियों में मार्टिन भी शामिल थे।

आईसीएल छोड़कर क्रिकेट की मुख्यधारा में लौटने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जस्टिन केम्प को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा। केम्प ने अब तक खेले चार मैच की दो पारियों में 26 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट लिए हैं।

चेन्नई की टीम ने ही श्रीलंकाई तेज गेंदबाज थिसारा परेरा को भी खरीदा था, लेकिन परेरा ने आईपीएल में अब तक वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

आईपीएल तालिका में सबसे नीचे चल रही किंग्स इलेवन पंजाब ने इस नीलामी में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज यूसुफ अब्दुल्ला और मोहम्मद कैफ को खरीदा था, लेकिन अब्दुल्ला दो मैच में 9.65 की इकॉनोमी के साथ एक विकेट और कैफ चार मैच में सिर्फ 28 रन बना पाए।

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वायेन पार्नेल को खरीदा लेकिन वे चोटिल होने के कारण आईपीएल में पदार्पण किए बिना स्वदेश लौट गए।

पाकिस्तानी खिलाडी आईपीएल के शुरुआती सत्र में खेले थे, लेकिन मुंबई में हुए आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई तल्खी के बाद दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए आईपीएल के दूसरे सत्र में पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेल पाए थे। हालाँकि पाक खिलाड़ियों ने इसमें खेलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन आईपीएल प्रबंधन ने उन्हें खेलने की इजाजत नहीं दी थी। (भाषा)