• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वेलिंगटन (भाषा) , सोमवार, 28 जनवरी 2008 (15:04 IST)

बागी शेन बांड का अनुबंध रद्द

बागी शेन बांड का अनुबंध रद्द -
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़ने वाले तेज गेंदबाज शेन बांड का अनुबंध सोमवार को रद्द कर दिया।

ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए एस्सेल ग्रुप से अनुबंध करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बीसीसीआई और आईसीसी के दबाव के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट के पास इस तूफानी गेंदबाज को बर्खास्त करने के अलावा कोई चारा नहीं था।

इस तरह से न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ बांड के बिना ही उतरना होगा। इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैच खेलने के लिए आज यहाँ पहुँच गई है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जस्टिन वॉन ने एक बयान में कहा कि हमारे लिए यह मुश्किल स्थिति थी लेकिन हमें आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार चलना होगा और अन्य सदस्य देशों का समर्थन करना होगा। इसके परिणामस्वरूप शेन अब आगे न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेल सकता।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इससे पहले बांड को आईसीएल में खेलने की अनुमति दे दी थी लेकिन साफ किया था उन्हें देश की तरफ से खेलने के लिये उपलब्ध रहना होगा। इसी के बाद बांड ने पिछले साल लीग के आयोजकों के साथ अनुबंध किया।

लेकिन अक्तूबर में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में सदस्य देशों को आगाह किया गया कि वह अपने खिलाड़ियों को लीग में भाग न लेने दें जिसे बीसीसीआई या आईसीसी से मान्यता प्राप्त नहीं है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट को जब कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखा तो उसने आखिरकार बांड को बाहर कर दिया जिससे उनके तेज आक्रमण को करारा झटका पहुँचा है।

पहले माना जा रहा था कि बांड न्यूजीलैंड क्रिकेट के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएँगे लेकिन इसके विपरीत उन्होंने बोर्ड के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उसे देखते हुए एनजेडसी के आग्रह पर मैंने अपना अनुबंध समाप्त कर दिया। मैं हमेशा न्यूजीलैंड
की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध रहूँगा और जब भी एनजेडसी को उचित लगे तब मैं फिर से न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के लिए तैयार रहूँगा।

वॉन ने भी आशा जताई कि यह तेज गेंदबाज फिर से कभी टीम का हिस्सा बनेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में हो सकता है कि हम फिर से न्यूजीलैंड टीम में उसका स्वागत करें। ऐसी स्थिति तब ही आ सकती है जब वह आईसीएल में न खेले या फिर फिर इस तरह का टूर्नामेंट ही न हो।

बांड के अलावा न्यूजीलैंड के छह अन्य खिलाड़ी नाथन एस्टल, क्रिस केर्न्स, डेरेल टफी, क्रिस हैरिस, क्रेग मैकमिलन और हामिश मार्शल पहले ही आईसीएल से जुड़ चुके हैं।